Search
Close this search box.

राज आर्यन ने विजेता बन नवादा का नाम किया रोशन

Share:

बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले मुंगेर के बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में आयोजित पाँच दिवसीय टूर्नामेंट में नवादा के राज आर्यन ने उम्दा प्रदर्शन कर मुज्जफरपुर के अमृत व पटना की सारा कौशर को 21-16 व 21 /13 को हराकर मिक्स डबल्स चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया है ।

राज के पिता अरबिन्द ने बताया कि राज आर्यन बीते माह गया डीपीएस स्कूल इंडोर स्टेडियम में राज आर्यन व पूर्णिया के गर्व सारदा की जोड़ी ने मिक्स डबल्स में अंडर 17 में पूरे बिहार में चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया था । इस दौरान बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सरबजीत व मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक बड़बड़े से समान्नित हो चुके हैं।

मुंगेर में आयोजित इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में फाइनल मैच में चैम्पियन बनने पर बिहार के कला संस्कृति व युवा विभाग के राज्य मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने विजेता उपविजेताओं खिलाड़ियों को ट्रॉफी ,लिनिग खेल किट्स पुरस्कार प्रदान किये* ।

राज आर्यन को बिहार स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में चैम्पियन का खिताब अपने नाम करने पर जिला के बैडमिंटन संघ के सचिव प्रबल प्रताप ,रवि सिन्हा ,मयंक सिन्हा ,नेशनल खिलाड़ी गुलशन कुमार ,राहुल कुमार ,सुमित आंनद ,गौतम केसरी ,काव्या कुमारी ,सहित समाजसेवी बुद्धिजीवियों जनप्रतिनिधियों व नवादा नारदीगंज शांतिनगर निवासियों सहित राज आर्यन के पिता अरविन्द सिंह ,माँ आभा देवी बहन मुस्कान कुमारी ने राज आर्यन को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news