Search
Close this search box.

पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने की रावलपिंडी पिच की आलोचना, कहा-यह क्रिकेट के लिए शर्मनाक

Share:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान इस्तेमाल की गई पिच की आलोचना करते हुए कहा है कि यह क्रिकेट के लिए शर्मनाक है और पिचों की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक और सीज़न लगेगा।

बता दें कि रावलपिंडी की पिच पर इंग्लैंड ने टेस्ट के पहले दिन 506 रनों का विश्व रिकॉर्ड बनाया। पिच पर इंग्लैंड के चार और समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान के भी दो बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (114) और ईमाम उल हक (नाबाद 166) शतक लगा चुके हैं, जबकि टेस्ट मैच का आज तीसरा ही दिन है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने रमीज के हवाले से कहा, यह हमारे लिए शर्मनाक है, खासकर जब आपके पास अध्यक्ष के रूप में एक क्रिकेटर हो। यह क्रिकेट के लिए अच्छा पिच नहीं है। हम इससे बेहतर क्रिकेट देश हैं।

पिच की गुणवत्ता जांच का विषय बन गई है, खासकर जब से रमीज ने पिछले साल पीसीबी प्रमुख का पद संभाला था। उन्होंने पाकिस्तान में ड्रॉप-इन पिचें लाने का वादा किया था। लेकिन इस मामले पर प्रगति न के बराबर है।

उन्होंने कहा, आखिरकार, एकमात्र स्थिति एक ड्रॉप-इन पिच है, जो बहुत महंगी है अगर हम इसे विदेश से ला रहे हैं। इसके बजाय, हम यहां ड्रॉप-इन पिचों के लिए मिट्टी विकसित कर सकते हैं, इस तरह, हम स्क्वायर टर्नर या बाउंसी विकेट तैयार कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, यह पिच पर घास छोड़ने का मुद्दा नहीं है। हमें उछाल बनाने की जरूरत है, जो घास के बिना हो सकती है, जैसा कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर होता है। वे पिच पर बहुत घास नहीं छोड़ते हैं। हमें सिडनी, मेलबर्न और पर्थ में अलग-अलग पिचें मिलती हैं। हमारे पास एक ही पिच है क्योंकि हमें एक ही तरह की मिट्टी मिलती है। हमने विदेश से एक क्यूरेटर लाने की कोशिश की है; हमें लाहौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया से एक क्यूरेटर लाने की जरूरत थी, क्योंकि स्थिति हाथ से निकल गई है।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के रावलपिंडी दौरे तक पिच की गुणवत्ता को लेकर देश में काफी विवाद हुआ। एक मैच में, पिच पांच दिनों में केवल 14 विकेट ही गिरे और उसे खराब रेटिंग दी गई। साथ ही आईसीसी द्वारा पिच को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news