वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में 2 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन सर्वकालिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नौवें स्थान पर आ गए हैं।
लियोन ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है। स्टेन के नाम 439 टेस्ट विकेट हैं, वहीं अब लियोन के नाम 440 विकेट हो गए हैं। मैच में हैं। वेस्टइंडीज की पहली पारी में लियोन ने केमार रोच और जेसन होल्डर का विकेट लिया।
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ने को लिए लियोन को अब तीन और विकेट चाहिए। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 133 मैचों में 800 विकेट लेकर इस सूची में शीर्ष पर हैं। स्पिन के जादूगर दिवंगत शेन वार्न 145 मैचों में 708 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, जो अभी भी खेल रहे हैं, 176 मैचों में 667 के साथ तीसरे स्थान पर हैं, भारत के अनिल कुंबले 619 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड 159 मैचों में 566 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (204) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 200) के दोहरे शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 598 रन बनवाकर घोषित कर दी। इन दोनों के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 65 और ट्रेविस हेड ने 99 रन बनाए।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (64) और अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेगनारायण चंद्रपॉल (51) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 283 रन बनाए।