साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के बैंक खातों को खाली कर रहे हैं। सोनीपत के गांव मुकीनपुर की रहने वाली महिला ने साइबर ठगों पर कुरियर पहुंचाने का झांसा दे ओटीपी पूछकर उनके दो खातों से 59 हजार 700 रुपये निकालने का आरोप लगाया है।
महिला का आरोप है कि साइबर ठगों ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर उनके बेटे को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव मुकीनपुर निवासी मुकेश कुमारी ने एसपी के दी शिकायत में बताया कि वह गृहिणी है। उनके मोबाइल नंबर पर 13 मार्च को एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल को उनके बेटे तनीष ने रिसीव किया था। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका कुरियर आया है, लेकिन घर का पता कंफर्म नहीं हो रहा है। घर का पता एक्टिवेट करना आवश्यक है। इसके लिए वह ओटीपी भेज रहे हैं। आप ओटीपी बता देना, जिसके बाद कल आपका कुरियर आ जाएगा।
इस पर उनके बेटे ने फोन पर आए ओटीपी को साइबर ठग से साझा कर लिया। जिसके उनके दो बैंक खातों से पैसे निकल गए। एक बैंक खाते से 6000 रुपये, 6000 रुपये, 5940 रुपये, 6000 रुपये, 5940 रुपये और 13980 रुपये तथा दूसरे बैंक खाते से 5940 रुपये, 5940 रुपये और 3960 रुपये निकल गए। उन्होंने अपने स्तर पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी। जिसके बाद एसपी कार्यालय में मामले की शिकायत दी। एसपी कार्यालय से मामले की जांच बहालगढ़ थाना पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।