हेमा हत्याकांड: आर्मी में जाना चाहती थी पायल, मां-बाप की मौत के बाद बनी किलर, प्रेमी से शादी को रखी थी यह शर्त
Share:
ग्रेटर नोएडा के दादरी के बढ़पुरा गांव में रहने वाली पायल भाटी ने फेसबुक फ्रेंड अजय के साथ मिलकर हेमा चौधरी की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। खुद की मौत का स्वांग रचने वाली पायल भाटी की खूनी साजिश का ग्रेटर नोएडा पुलिस ने खुलासा किया। माता-पिता की मौत और इसके जिम्मेदारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आर्मी में भर्ती का ख्वाब देखने वाली पायल ने बदला लेने की ठान ली थी। पायल ने कुबूल है और अन्य कई क्राइम सीरियल देखकर खुद को कानून के शिकंजे से बचने की जानकारी जुटाकर सीरियल किलिंग की साजिश रच दी। फेसबुक फ्रेंड अजय को भी पायल मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही थी। हेमा की अजय संग मिलकर हत्या के बाद वह अपने माता-पिता की मौत के जिम्मेदारों की अजय की मदद से हत्या करने के प्रयास में जुटी थी। वह अपने खिलाफ कोई सबूत नहीं छोड़ना चाहती थी, इसलिए अजय को भी मौत के घाट उतरने का प्लान उसने बना लिया था।
Hema Chaudhary murder case – फोटो : अमर उजाला
पायल भाटी और अजय ठाकुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर पुलिस ने हेमा की घड़ी, चार्जर, बैग, कपड़े, हेयर क्लिप, पायल-अजय का मैरिज सार्टिफिकेट, चाकू और तमंचा भी बरामद किया।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने शुकेवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 12 नवंबर को हेमा चौधरी लापता हुई थी। 15 नवंबर को हेमा की बहन ममतेश की तहरीर पर बिसरख कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी।
अंतिम बार हेमा की बात सिकंदराबाद के महेपा जागीर निवासी अजय ठाकुर से हुई थी। बृहस्पतिवार को बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत की टीम ने चार मूर्ति गोलचक्कर के पास से अजय को गिरफ्तार किया था।
अजय की दोस्ती फेसबुक के जरिये लगभग दो साल पहले दादरी के बढ़पुरा निवासी पायल भाटी से हुई थी। पायल के माता-पिता ने 17 मई 2022 को खुदकुुशी कर ली थी।