Search
Close this search box.

शिमला की वायु गुणवत्ता धर्मशाला, मनाली से भी बेहतर, जानें प्रमुख शहरों का सूचकांक

Share:

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की हवा सांस लेने के लिहाज से प्रदेश के अन्य शहरों से बेहतर है। प्रदेश में वायु गुणवत्ता में शिमला का सूचकांक मनाली और धर्मशाला से अच्छा है। अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो राज्य में शिमला, धर्मशाला, मनाली, सुंदरनगर और परवाणू की स्थिति अच्छी है। वहीं ऊना, डमटाल, पांवटा साहिब, कालाअंब, बरोटीवाला और नालागढ़ को संतोषजनक श्रेणी में रखा गया है। यानी इनकी स्थिति पहले वाली श्रेणी से कुछ खराब है। जबकि बद्दी मध्यम है। यानी बद्दी की वायु गुणवत्ता की स्थिति इन तमाम क्षेत्रों से खराब है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स में शिमला का सबसे अच्छा 18, सुंदरनगर का 43, परवाणू का 45, मनाली 47 और धर्मशाला का 49 है। संतोषजनक वायु गुणवत्ता क्षेत्रों में यह डमटाल में 55, नालागढ़ में 70, ऊना में 72, कालाअंब में 77 और बरोटीवाला में 96 है। बद्दी में यह मध्यम यानी 163 है। दिल्ली का इंडेक्स 306 है। हिमाचल प्रदेश के तमाम क्षेत्र देश भर के अन्य शहरों के बजाय एयर क्वालिटी इंडेक्स में अच्छे हैं।

हिमाचल में ग्रीन कवर अच्छा, प्रदूषणकारक गतिविधियां कम
हिमाचल प्रदेश में ग्रीन कवर बहुत अच्छा है। यानी यहां हरे-भरे पेड़ वायु प्रदूषण को सोख लेते हैं। यह भी एक बड़ी वजह है कि यहां पर प्रदूषणकारक गतिविधियां कम हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की भी यहां पर हर गतिविधि पर पैनी नजर रहती है। हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत भी इसी की दिशा में एक अच्छी पहल है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि  हिमाचल प्रदेश में तो बद्दी जैसे औद्योगिक क्षेत्र में भी मध्यम इंडेक्स रहता है, जो दिल्ली से भी काफी कम है। 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news