उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में एक गन्ना क्रेशर के मालिक ने खुद को मरा हुआ दिखाने के लिए शराबी को जलाकर मारने का प्रयास किया। गाड़ी के अंदर झुलसी हुई हालत में मिले उस शराबी को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने साजिश रचने वाले व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है।
सुशील गुप्ता ने ढाई करोड़ रुपए का बीमा भी कराया था जिससे उसकी मौत की खबर के बाद बीमा की राशि उसके परिवार वालों को मिल जाए। साथ ही नई पहचान के साथ जीने की चाह मैं सुशील गुप्ता ने पप्पू खान के नाम से अपना नया आधार कार्ड भी बनवा लिया था।
इसके बाद पप्पू खान बन कर तलाकशुदा रानी पत्नी राशिद निवासी ज्वालापुर हरिद्वार के साथ निकाह भी कर लिया था। पुलिस ने सुशील गुप्ता के साथ साथ लाल बहादुर सैनी पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम मलेशिया और रानी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए व्यापारी के पास से 13 लाख रुपए नगद,1 पिस्टल पांच कारतूस आदि सामान बरामद किया है।