केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों को बृहस्पतिवार से सात दिनों तक स्मारकों पर लाइटिंग के साथ जी-20 का लोगो लगाने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद बुधवार रात आगरा किला पर लाइटिंग का ट्रायल किया गया। गुरुवार को दोपहर में चारों स्मारकों पर लोगो का अनावरण भी किया जाएगा। यह लोगो ताजमहल समेत चारों स्मारकों के गेट पर लगेगा।
आगरा में होनी है सांस्कृतिक क्षेत्र की बैठकें
जी-20 की मेजबानी मिलने का जश्न देश के 50 शहरों के साथ 100 स्मारकों के जरिए मनाया जाएगा। आगरा उन शहरों में शामिल है, जो जी-20 का मेजबान होगा। आगरा में सांस्कृतिक क्षेत्र की बैठकें होनी हैं, इसलिए स्मारकों को रोशन करने के साथ यहां जी-20 के लोगो लगाए जाएंगे। ताजमहल में यूनीपोल पर, आगरा किला के मुख्य प्रवेश द्वार पर, फतेहपुर सीकरी में आगरा गेट पर और सिकंदरा में गेट पर जी-20 के लोगो को लगाया जाएगा। जी-20 की बैठकों के दौरान भारत आने वाले मेहमानों को आगरा के पर्यटन स्थलों को घुमाया जाएगा।
स्मारकों में होगी सेल्फी प्रतियोगिता
संस्कृति मंत्रालय द्वारा जी-20 को एक इवेंट के रूप में पूरे साल मनाया जाएगा। ताजनगरी के स्मारकों में सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसे सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जाएगा। इन आयोजनों के जरिए युवाओं को जी-20 इवेंट से जोड़ने की कवायद की जाएगी।