ठंड अभी न ही अपने परवान पर है और न ही कुहासा दूर-दूर तक नजर आ रहा है, लेकिन रेलवे के लिए बृहस्पतिवार एक दिसंबर से कोहरा पड़ने जा रहा है। इसी वजह से रेलवे ने 18 ट्रेनें कोहरे के मद्देनजर निरस्त कर दी हैं। इन ट्रेनों का निरस्तीकरण एक-दो सप्ताह के लिए नहीं, बल्कि तीन माह के लिए किया गया है। इस वजह से पहले से प्लानिंग कर आरक्षण कराने वाले तकरीबन पांच हजार से ज्यादा यात्रियों को अपने टिकट निरस्त करवाने पड़ेंगे।
सबसे बड़ी समस्या यह है कि जिन लोगों को अपने टिकट निरस्त करवाने पड़े हैं, उन्हें दूसरी ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। इसे लेकर प्रभावित यात्रियों में खासी नाराजगी है। राजरूपपुर के अनिकेत श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें अपनी चचेरी बहन की शादी में करनाल जाना है। दशहरे के बाद ही ऊंचाहार एक्सप्रेस में रिजर्वेशन करवाया गया। इसी माह शादी है। करनाल केे लिए दूसरी ट्रेन मुरी एवं नेता जी एक्सप्रेस तो हैं, लेकिन उसमें लंबी प्रतीक्षा सूची है। ऐसे में अब रेलवे अफसर बताएं कि वह अपनी यात्रा कैसे पूरी करें।
कोहरे से निपटने के लिए हर बार लाखों रुपये खर्च कर तमाम तैयारियां की जाती हैं। अभी पिछले दिनों ही उत्तर मध्य रेलवे द्वारा बताया गया था कि कोहरे से निपटने के लिए फाग सेफ डिवाइस इंजनों में लगा दी है। यहां से गुजरने वाली 978 ट्रेनों में फाग डिवाइस लगाई है। इसकी मदद से लोको पॉयलट को सिग्नल और ट्रैक के क्लीयरिंग के संकेत डेढ़ किलोमीटर पहले से ही मिलने लगते हैं। फिलहाल प्रयागराज मंडल में 850, झांसी में 558 एवं आगरा मंडल में 376 डिवाइस लगी हुई हैं।