जम्मू के आरएस पुरा से कठुआ के बनी जा रहे परिवार की वरना कार बनी-बसोहली मार्ग पर मंगियार के नजदीक खाई में जा गिरी। हादसे में मां और बेटे समेत तीन लोगाें की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बनी जिला अस्पताल ले जाया गया।
कार हादसे के शिकार हुए लोग बनी के एक प्रतिष्ठित परिवार के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान मोनिका गुप्ता (40) पत्नी संजय, सिद्धार्थ गुप्ता (11) पुत्र संजय गुप्ता और शेखर गुप्ता (45) पुत्र रामलाल सभी निवासी आरएस पुरा के रूप में हुई है।
प्रभात गुप्ता (18) पुत्र पवन गुप्ता और रूबी गुप्ता (40) पत्नी राजेश गुप्ता निवासी आरएस पुरा की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वरना कार (जेके02सीएक्स-4600) में यह लोग बनी में स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे।
बनी में मोनिका गुप्ता के भाई रहते हैं। बनी का यह प्रतिष्ठित परिवार है, जो बड़े सतर पर वार्षिक दंगल का आयोजन करते हैं। बनी-बसोहली मार्ग पर मंगियार के पास पहुंचते ही कार बेकाबू होकर करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए।
रेस्क्यू कर सभी को बनी उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मोनिका, सिद्धार्थ और शेखर गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया है। एसडीएम बनी सतीश कुमार ने बताया कि लगभग तीन सौ फुट गहरी खाई में कार गिरी थी। जिसमें दो लोगों को बचाव कर अस्पताल पहुंचा दिया गया था, जबकि तीन अन्य को खोजने में ही दो घंटे का समय लग गया।
अंधेरा अधिक होने और जंगल का इलाका होने के चलते बचाव कार्य में भी दिक्कतें आई हैं। फिलहाल घायलों को जीएमसी कठुआ रेफर किया जा रहा है। वहीं, हादसे के शिकार परिवार के आरएस पुरा में पड़ोसियों ने बताया कि रात दस बजे हादसे की यहां सूचना मिली थी।