Search
Close this search box.

पुरुष टूर्नामेंट में रेफरी बनने वाली पहली महिला होंगी फ्रांस की स्टेफनी फ्रैपर्ट

Share:

Stephanie Frappart-first female referee at mens World Cup

अल बेयट स्टेडियम में कोस्टा रिका का सामना 1 दिसंबर को जर्मनी से होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण तो होगा ही, साथ ही इस मैच में एक और इतिहास लिखा जाएगा। फ्रांस की स्टेफनी फ्रैपर्ट फीफा विश्व कप के इतिहास में पुरुषों के टूर्नामेंट में रेफरी बनने वाली पहली महिला बनेंगी।

फ्रैपर्ट, गुरुवार को महत्वपूर्ण ग्रुप ई मैच के लिए ब्राजील के सहायक रेफरी नूजा बैक और मेक्सिको के करेन डियाज मदीना से जुड़ेंगी। फीफा ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी।

हालांकि, यह पहली बार नहीं होगा जब 38 वर्षीय फ्रेंच रेफरी फ्रैपर्ट ने फुटबॉल इतिहास में अपना नाम लिखा हो। फ्रैपर्ट लीग 1 और यूईएफए चैंपियंस लीग में भी रेफरी करने वाली पहली महिला थीं।

फीफा द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में फ्रैपर्ट ने कहा, पुरुषों का विश्व कप दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता है। मैं फ्रांस और यूरोप में पहली महिला रेफरी थी, इसलिए मुझे पता है कि इससे कैसे निपटना है।

फीफा रेफरी समिति के अध्यक्ष, पियरलुइगी कोलिना ने कहा, फ्रैपर्ट को फीफा रेफरी के रूप में इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि वे महिला हैं। बल्कि इसलिए चुना गया कि वे किसी भी खेल का संचालन कर सकती हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news