प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास सहित सात ठिकानों पर हवाला से जुड़े मामले में छापेमारी की। सत्येंद्र जैन को ईडी 30 मई को कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। वह 9 जून तक ईडी की हिरासत में है।
इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि आज की छापेमारी ध्यान भटकाने के लिए की गई है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के कारण भारत को दुनिया में शर्मिंदा होना पड़ा है। इसी समाचार को दबाने के लिए सुबह-सुबह सत्येंद्र जैन जी के यहां ईडी की छापेमारी की गई।
उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 2017 में सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी शिकायत के आधार पर ईडी ने आप नेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था।