आई फोन निर्माता कंपनी एप्पल ने सोशल साइट ट्विटर को अपने ऐप स्टोर से हटाने की धमकी दी है। कंपनी ने इसका कारण भी साफ नहीं किया है। यही नहीं आईफोन निर्माता कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्विटर का विज्ञापन भी बंद कर दिया है। यह जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि ट्विटर और टेस्ला के अरबपति सीईओ एलन मस्क ने दी है।
मस्क ने कहा कि एप्पल सामग्री मॉडरेशन पर ट्विटर पर दबाव डाल रहा है। एप्पल का यह कदम असामान्य तो कतई नहीं है। उसने गैब और पार्लर ऐप को भी हटा दिया है। उल्लेखनीय है कि मस्क ने पिछले महीने 44 अरब डालर में ट्विटर को खरीदा है। मस्क ने एक ट्वीट में एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक को टैग करते हुए पूछा है कि यहां क्या हो रहा है?’ एप्पल ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है।