बॉलीवुड अभिनेत्री निशा कोठारी का जन्म 30 नवंबर 1980 को हुआ था। निशा का असली नाम प्रियंका कोठारी है, लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्होंने अपना नाम बदलकर निशा कोठारी रख लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद निशा ने ‘चढ़ती जवानी तेरी चाल मस्तानी’ के रिमिक्स म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद साल 2003 में तमिल फिल्म ‘जय जय’ से निशा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन नजर आये। साल 2005 में निशा कोठारी को अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार’ में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में वह छोटी सी भूमिका में थी मगर फिल्म में अपने अभिनय की बदौलत उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद निशा इसी साल फिल्म ‘जेम्स’ में मुख्य भूमिका में नजर आईं। फिल्म में उनके बोल्ड किरदार ने हर किसी को आकर्षित किया।
इस फिल्म के बाद निशा ने हिंदी,तमिल.तेलगु ओर कन्नड़ भाषा की कई फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें द किलर, डरना जरुरी है,अज्ञात, बिन बुलाये बाराती, आग, सायको, क्रिमिनल्स ओर बुलेट रानी आदि शामिल हैं। उन्होंने 2016 में उद्योगपति भास्कर प्रकाश से शादी कर ली।
फिलहाल, निशा फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपनी बोल्ड अदाओं के दम पर उन्होंने दर्शकों के दिलों में हलचल पैदा कर दी।