Search
Close this search box.

मूसेवाला हत्याकांड में फतेहाबाद में पंजाब पुलिस की दबिश, युवक हिरासत में

Share:

 

singer sidhu Moosewala : सिंगर मर्डर में पंजाब पुलिस की पहली गिरफ्तारी,  जानें

पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्यारों की तलाश में पंजाब के मोगा से आई पुलिस टीम ने रविवार रात सीआईए फतेहाबाद की टीम के साथ फतेहाबाद जिले के गांव मुसेअली में दबिश दी। पंजाब पुलिस ने यहां से युवक देवेन्द्र उर्फ काला को हिरासत में लिया। मोगा पुलिस उसे अपने साथ मोगा ले गई है। मूसेवाला की हत्या 29 मई को की गई थी।

इससे पहले पंजाब पुलिस फतेहाबाद जिले के गांव भिरड़ाना से दो युवकों पवन और नसीब को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि देवेन्द्र उर्फ काला ने पंजाब के रहने वाले दो व्यक्तियों केशव और चरणजीत सिंह को 16 और 17 मई को अपने घर पर ठहराया था। ये दोनों मूसेवाला की हत्या में शामिल बताए जा रहे हैं। देवेंद्र उर्फ काला पर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट में 6 के मामले और पंजाब में 2 किलोग्राम अफीम रखने का मामला दर्ज है।

उल्लेखनीय है कि मूसेवाली की हत्या में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी 25 मई को फतेहाबाद में रतिया चुंगी से होते हुए हांसपुर के रास्ते पंजाब जाते दिखाई दी थी। भिरड़ाना से काबू किए गए पवन का नौकर नसीब बोलेरो को राजस्थान के रावतसर से फतेहाबाद लाया था। रतिया पुल के पास उसने यह गाड़ी चरणजीत सिंह और केशव को सौंपी थी। सोनीपत के कुख्यात बदमाश प्रियव्रत फौजी और उसका साथी अंकित जाटी भी उनके साथ गाड़ी में थे। यह लोग 25 मई को पंजाब रवाना हुए थे और फतेहाबाद के गांव बीसला स्थित पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डलवाते हुए इनकी फोटो सीसीटीवी में कैद हो गई थी। हत्यारोपियों को चरणजीत बोलेरो में लेकर मानसा गया था।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news