हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज रफ्तार टाटा सफारी अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा ग्राम मस्तीपुर के निकट हुआ है। ग्राम बेहटा धीरा निवासी सुनील श्रीवास्तव के पुत्र के तिलक में भाग लेने आ रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया से नीचे खाई में गिर गई।
ग्रामीणों ने बताया कि टाटा सफारी का चालक राजू निवासी मासोना, मऊ थाना बिलग्राम शराब के नशे में था। हादसे के बाद वो फरार हो गया है। पुलिस चालक को पकड़ने के प्रयास कर रही है। हादसे की सूचना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
हादसे के मृतकों में हिम्मत (52) पुत्र कल्लू, पट्टे (59) पुत्र कल्लू और नेहा (9) पुत्री अशोक शामिल हैं। वहीं, घायलों में रामदेवी (58) पत्नी रामेश्वर, हिमांशु (11) पुत्र अशोक और विशोक (10) पुत्र हिम्मत शामिल हैं। सभी निवासी ग्राम पिंडारी, सांडी थाना क्षेत्र के हैं।