कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने की हर संभव कोशिश कर रही है। इस क्रम में उसने सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करेगी।
सोमवार को कांग्रेस ने ट्वीट कर अपने संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार गुजरात में बनती है तो पार्टी पुरानी पेंशन व्यवस्था को राज्य में लागू करेगी, सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्था खत्म करेगी, 10 लाख सरकारी नौकरियां देगी, 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देगी, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट बिजली फ्री में देगी। कांग्रेस ने कहा कि वहां सरकार बनने के बाद 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देगी, किसानों के तीन लाख रुपये का कर्ज माफ करेगी और बिजली बिल माफ करेगी।
कांग्रेस ने कहा कि कोरोना पीड़ित परिवारों को 04 लाख रुपये का मुआवजा देगी, केजी से पोस्ट ग्रेजुएशन तक लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी, 3000 सरकारी अंग्रेजी स्कूल खोले जाएंगे, इंदिरा रसोई योजना चलाकर आठ रु. में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर 05 रु. की सब्सिडी दी जाएगी, किडनी, लीवर और हार्ट ट्रांसप्लांट की फ्री में व्यवस्था कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे हैं। गुजरात में दो चरणों में मतदान कराया जा रहा है। पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होना है। वहीं 08 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।