ग्राम पंचायत अहमदगढ़ और उसके मजरा खेड़ी चौंगावा के लोगों ने विकास कार्य नहीं कराने से नाराज होकर खतौली विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार का एलान कर दिया है। इस संबंध में दोनों गांवों के बाहर बोर्ड भी लगा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि खतौली विधानसभा उपचुनाव में अपना मतदान नहीं करेंगे।
गांव अहमदगढ़ और खेड़ी चौंगावा के रहने वाले बिट्टू ठाकुर, रामकुमार, तेजपाल, नवीन कुमार, नाहर सिंह, ओमप्रकाश, प्रवीण कुमार, अनिल, मनीष कुमार, नागेंद्र, गौरव कुमार, देवेंद्र कुमार, ओमकार, विजयपाल, वीर सिंह आदि का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की ओर से गांवों में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। गांव की सड़कों पर जलभराव है। सड़कें टूटी हुई है। इससे ग्रामीण को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है।
इसके अलावा विद्युत लाइन पूरी तरह से जर्जर हैं। इसे लेकर जनप्रतिनिधियों के प्रति ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। कहना है कि खतौली विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार करते हुए अपना मतदान नहीं करेंगे।
चुनाव बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों से गांव में जाकर बातचीत की गई। ग्रामीणों को समझाया गया। ग्रामीणों की सड़क पर पानी भरने की समस्या, सड़क बनवाने की मांग, जर्जर तारों को बदलवाने की मांग है। पानी की निकासी को बीडीओ को अवगत करा दिया गया है। शीघ्र ही पानी की निकासी की व्यवस्था करा दी जाएगी। सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर समाधान कराया जाएगा। फिलहाल ग्रामीणों को समझा दिया गया है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा। – संजय सिंह, तहसीलदार, जानसठ।
तहसीलदार संजय सिंह और सीओ शकील अहमद गांव में आए थे। तहसीलदार ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। फिलहाल ग्रामीण सोमवार को बैठक करेंगे। बैठक में ही चुनाव बहिष्कार वापस लेने का फैसला लिया जाएगा। – अतर सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अहमदगढ़।