लद्दाख में लेह और कारगिल स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषदों के सभी पार्षदों का मानदेय दोगुना हो गया है। पार्षदों को पहले 60 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते थे। अब उन्हें 1.20 लाख रुपये हर माह मिलेंगे।
इसमें 60 हजार रुपये मानदेय के अलावा निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के रूप में 40 हजार रुपये, कार्यालय और टेलीफोन खर्च के लिए 10 हजार रुपये और चिकित्सा भत्ते के तौर पर 10 हजार रुपये प्रतिमाह निर्धारित किए गए हैं।
लद्दाख सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव अजीत कुमार साहू ने लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद अधिनियम 1997 की धारा 35 के तहत आदेश जारी किया है। साहू के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने यह फैसला लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए लिया है।
इस फैसले से लद्दाख और कारगिल के सभी पार्षद लाभान्वित होंगे। पार्षदों के मानदेय बढ़ोतरी मामले को लेकर डॉ. पवन कोतवाल की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया था। समिति की अनुशंसा के बाद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।