Search
Close this search box.

रायसेन: स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे साढ़े तीन करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

Share:

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी आज (शुक्रवार को) रायसेन तथा गैरतगंज में तीन करोड़ 58 लाख रू की लागत के आउटडोर तथा इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही गढ़ी स्थित शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में 73.87 लाख रुपये की लागत से निर्मित लैब तथा अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा सहित संबंधित जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगरीय निकाय अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी आज प्रात: 11.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 01 बजे गैरतगंज पहुचेंगे तथा वार्ड क्रमांक-12 गैरतपुर में एक करोड़ 63 लाख की लागत से बनने वाले आउटडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 02 बजे से 02.30 बजे तक गैरतगंज गेस्ट हाउस में आरक्षित समय रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी दोपहर 02.30 बजे गैरतगंज से प्रस्थान कर दोपहर 02.40 बजे गढ़ी पहुचेंगे तथा यहां शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में 73.87 लाख की लागत से निर्मित एक फिजिक्स लैब, एक केमेस्ट्री लैब, एक बायोलॉजी लैब एवं दो अतिरिक्त क्लास रूमों का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह 03.40 बजे गढ़ी से प्रस्थान कर शाम 04.20 बजे रायसेन पहुचेंगे तथा यहां खेल परिसर में एक करोड़ 95 लाख रू की लागत से बनने वाले इंडौर स्टेडियम का भूमिपूजन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री शाम 05.30 बजे रायसेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा रायसेन में चरणबद्ध तरीके से खेल अधोसंरचना का निर्माण किया जाकर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसी क्रम में गैरतगंज में एक करोड 63 लाख रू की लागत से आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक करोड़ 37 लाख रू लागत से स्टेडियम का निर्माण होगा तथा 26 लाख रू के उपकरण होंगे। इस आउटडोर स्टेडियम में एथलेटिक्स, फुटबॉल, हाँकी, वालीवाल, हैंडबाल, खो-खो, कबड्डी आदि खेलों की सुविधा होगी। इसी प्रकार जिले का पहला इंडोर स्टेडियम खेल परिसर रायसेन में एक करोड़ 69 लाख रू की लागत से बनाया जाएगा तथा 26 लाख रू के उपकरण होंगे। इस इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, ताईक्वान्डो, योग व फि़टनेस सेंटर की सुविधा उपलब्ध होगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news