भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के कमरे में घुसकर कीमती जेवरात मोबाइल समेत करीब 25 लाख की चोरी की वारदात का पुलिस में 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तमिलनाडु के दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के समस्त सामान भी बरामद किए हैं। चोरी करने वाले आरोपी पिता-पुत्र बताए गए हैं, जिन्होंने होटल के प्रत्येक कमरों की करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के खुलासे के बाद भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने उत्तर प्रदेश पुलिस व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रति आभार जताया है।
मालूम हो कि भोजपुरी अभिनेत्री दुबे अयोध्या जनपद में एक फिल्म की शूटिंग करने के लिए आई थी और वह सिविल लाइन स्थित होटल शाने अवध में चतुर्थ तल पर एक कमरे में अपनी मां के साथ रुकी हुई थी। गुरुवार की सुबह कमरा बंद करना भूल गई थी। इस बीच कमरे से सोने व हीरे के कीमती जेवरात और तीन मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने मौके का मुआयना करते हुए मामले का खुलासा करने के लिए टीमें गठित किया था। सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने तेजी से काम करते हुए 24 घंटा के अंदर ही वारदात का खुलासा कर दिया और चोरी गए सभी सामानों को बरामद किया है।
शुक्रवार की सुबह नगर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बताया कि चोरी का खुलासा करने के लिए टीमें लगाई गई थी। सर्विलांस टीम वा सीसीटीवी फुटेज की मदद से शुक्रवार की सुबह करीब 8:35 बजे आरोपियों की लोकेशन ट्रेस हुई तो उन्हें बड़ी बुआ के पास से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि आरोपियों की पहचान गोपाल पेरूमल (42) व कुमार निवासी थोट्टलम उदयराजपलायम, थाना अम्बोर, जनपद वेल्लूर तमिलनाडु के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से एक सोने का हार, दो कंगन, दो कान का झुमका, दो चैन, एक हीरे की अंगूठी, तीन मोबाइल व 2905 रुपए नकद बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी आपस में पिता-पुत्र हैं। इसी तरह होटल में कमरों की रेकी करते हैं। जो कमरे खुले पाए जाते हैं, उसमें धावा बोलकर वह चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। बताया कि प्रायः यह लोग भोर व सुबह के समय ही चोरी करते हैं। उस समय अधिकतर लोग निद्रा में रहते हैं। होटलों में प्रवेश करके यात्रियों से जान पहचान भी बनाते हैं और उन्हें विश्वास में लेकर शिकार बना लेते हैं। बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और ले जा रहे हैं। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को बधाई देते हुए 25 हजार का इनाम देने की घोषणा किया है। उधर, भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने भी पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार जताया है।