Search
Close this search box.

वाराणसी पहुंची महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन, तिलक-फूल माला और शहनाइयों से हुआ भव्य स्वागत

Share:

दुनिया में अपनी खूबसूरत इंटीरियर और राजसी ठाट के लिए प्रसिद्ध महाराजा एक्सप्रेस आज वाराणसी पहुंची। यह ट्रेन बनारस स्टेशन पर आई है। जिसमें सवार 35 विदेशी पर्यटकों का ढोलक व शहनाई की धुन पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। सभी को ट्रेन से उतारने के लिए रेड कारपेट बिछाया गया। इस बार विदेशी पर्यटकों में छह यूक्रेन से आए हैं। जिन्हें टूरिस्ट गाइड एसोशिएशन वाराणसी के अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार राय गाइड कर रहे हैं।
ट्रेन में अधिकांश पर्यटक विदेशी हैं।

ट्रेन में अधिकांश पर्यटक विदेशी हैं। इस बार कुल 35 पर्यटक आए हैं जिनमें से छह पर्यटक यूक्रेन से हैं। ट्रेन से उतरने के बाद सभी पर्यटक ताज होटल गए। वहां से सारनाथ जाएंगे फिर शाम को काशी के नमो घाट पर जाएंगे और गंगा आरती भी देखेंगे।
सारनाथ जाएंगे फिर शाम को काशी के नमो घाट पर जाएंगे और गंगा आरती भी देखेंगे
भारत की महाराजा एक्सप्रेस लग्जरी ट्रेन
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन भारत की सबसे महंगी और लग्जरी ट्रेन है । इस ट्रेन के अंदर का नजारा महल जैसा है, जहां प्रवेश करते ही आपको राजा-महाराजाओं के दौर की याद आ जाएगी। इस ट्रेन के कंपार्टमेंट किसी लग्जरी कमरे जैसे हैं, वहीं ट्रेन में शाही खान पान के लिए खूबसूरत रेस्टोरेंट है।
ट्रेन अंदर से पूरी की पूरी एंटीक और रॉयल्टी से भरपूर है। ट्रेन दोपहर करीब 13 बजे बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर आई। जहां से सभी को ढोलक और शहनाई बजाते हुए स्वागत किया गया। ट्रेन से गाड़ी तक ले जाने के लिए रेड1कार्पेट बिछाई गई। जिससे फूल भी बिछाया गया था।
तिलक लगाकर पर्यटकों का स्वागत

स्टेशन के बाहर लगे टेंट में सभी का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। आईआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक सभी को ताज होटल ले जाया गया है। जहां से वे सारनाथ जाएंगे। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। फिर शाम को गंगा आरती करेंगे और रात नौ बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news