गोरखपुर जिले में डीएपी खाद की किल्लत बरकरार है। ऐसे में किसी होलसेलर ने खाद डंप तो नहीं की इसकी जांच के लिए लखनऊ से डिप्टी डायरेक्टर रैंक के एक अधिकारी आरके सिंह ने आकर गोदामों का निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण में किसी भी स्टॉकिस्ट के वहां डीएपी खाद नहीं मिली। जिले में डीएपी खाद के रैक का कृषि विभाग के अधिकारी इंतजार कर रहे हैं।
जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर रैंक के अधिकारी आरके सिंह ने गोरखपुर आकर खाद के स्टाकिस्टों के गोदामों का निरीक्षण किया।
उन्होंने सर्राफ ट्रेडर्स, बालाजी ग्रीन टेक, एनपीके फर्टिलाइजर सहित अन्य कई फर्म के गोदामों पर जाकर देखा। जांच में यह पाया गया कि कहीं पर खाद नहीं है। उनकी जांच में जनपद के सभी गोदाम खाली मिले। दूसरी तरफ जनपद में जो रैक बृहस्पतिवार को आने वाली थी, वह नहीं आई। इस कारण जनपद में खाद की किल्लत अब भी बरकरार है।