भीलवाड़ा शहर में गुरुवार को कुछ युवकों ने दो युवकों को गोली मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। एसपी आदर्श सिद्दू ने बताया कि हत्याकांड के दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बदला चौराहा पर दिनदहाड़े फायरिंग की गई। फायरिंग में गंभीर घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद
जिला अस्पताल में तोड़फोड़ भी हुई। बवाल बढ़ता देख प्रशासन ने शाम सात बजे से अगले 48 घंटे के लिए नेटबंदी कर दी।
मामले को लेकर आईजी अजमेर रेंज रूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह बदले की भावना से की गई हत्या लगती है क्योंकि शहर में हत्या लगभग छह महीने पहले हुई थी। जिसमें इस घटना के पीड़ितों को पहले की घटना में आरोपी बनाया गया था।
जानकारी के अनुसार दो सगे भाई इब्राहिम पठान उर्फ भूरा (34) और कमरूद्दीन उर्फ टोनी (22) पुत्र मुंशी खां पठान भीलवाड़ा के बड़ला चौराहे से हरणी महादेव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दो बाइक पर चार बदमाश आए। बदमाशों ने इमामुद्दीन और इब्राहिम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली इब्राहिम पठान को लगी, जिसकी मौत हो गई। उसका भाई टोनी घायल हो गया है। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए थे। युवक की मौत के बाद परिवार वालों सहित अन्य लोगों ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा।
हत्याकांड से आक्रोशित परिजन महात्मा गांधी चिकित्सालय के बाहर धरना पर बैठ गए थे। परिजनों का धरना गुरूवार की मध्य रात को समाप्त हो गया है। परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने, मृतक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलवाने का भी आश्वासन दिया गया है। सहमति बनने के बाद देर रात मेडिकल बोर्ड से देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया गया। भीलवाड़ा में स्थिति नियंत्रण में है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की हुई है।