ओडिशा के केंद्रपाड़ा में बड़ा हादसा हो गया। यहां विसर्जन जुलूस के दौरान आतिशबाजी में विस्फोट होने से करीब 30 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह जानकारी केंद्रपाड़ा के जिलाधिकारी अमृत रितुराज ने दी।
डीएम ने दी यह जानकारी
केंद्रपाड़ा के डीएम अमृत रितुराज के मुताबिक, केंद्रपाड़ा के सदर थाना एरिया में आने वाले बलिया बाजार में विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। उस दौरान आतिशबाजी करते-करते अचानक विस्फोट होने लगे, जिनमें करीब 30 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को केंद्रपाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।