Search
Close this search box.

यह महिला भारत में कर रही यूनिसेफ का प्रतिनिधित्व, जानें सिंथिया मेककेफरी के बारे में

Share:

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) दुनियाभर के बच्चों के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है और कई तरह की योजनाएं संचालित कर रहा है। यूनिसेफ 190 देशों व क्षेत्रों में कार्यरत है। 150 से ज्यादा देशों में यूनिसेफ का कार्यालय या मुख्यालय बना हुआ है। यूनिसेफ का यह विस्तृत नेटवर्क, अन्य कार्यालयों और सरकारों के साथ मिलकर बाल अधिकारों के संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही बच्चों के लिए रहने योग्य एक अच्छा वातावरण बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में भारत में भी यूनिसेफ कई तरह के कार्यक्रम बच्चों के हितों के लिए चला रहा है। कार्य के सही नेतृत्व और संचालन के लिए यूनिसेफ इंडिया के प्रतिनिधि के तौर पर एक महिला को नियुक्त किया गया है। इस महिला का नाम सिंथिया मेककेफरी है। सिंथिया मेककेफरी अपने पद और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं। हाल ही में विश्व बाल दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित हुए खेल कार्यक्रम में उन्होंने बाल विकास खासकर बालिकाओं के संरक्षण और शिक्षा पर खास बल दिया। आइए जानते हैं यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मेककेफरी के बारे में।

सिंथिया मेककेफरी को इसी साल अक्तूबर 2022 में यूनिसेफ इंडिया के प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया गया। सिंथिया ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में सचिव संजय वर्मा से मुलाकात करके अपने प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए। उन्होंने यूनिसेफ मुख्यालय में नेतृत्व की कई भूमिकाओं में काम किया है। सिंथिया को लगभग 25 साल से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह कई उच्च पदों पर कार्यरत रह चुकी हैं। निदेशक, कार्यकारी निदेशक, कार्यालय निदेशक और स्टाफ प्रमुख के तौर पर काम कर चुकी हैं। भारत से पहले वह चीन यूनिसेफ की प्रतिनिधि रह चुकी हैं।

सिंथिया मेककेफरी की शिक्षा

भारत यूनिसेफ की हेड सिंथिया मेककेफरी अमेरिका की रहने वाली हैं। उन्होंने वेंडरबिल्ट विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट की डिग्री हासिल की। इसके बाद  टेक्सास विश्वविद्यालय के एलबीजे स्कूल से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। अपने करियर की शुरुआत सिंथिया ने इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी के साथ अंतरराष्ट्रीय विकास से की।

सिंथिया मेककेफरी का करियर

 

यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मेककेफरी
यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मेककेफरी –
1988 में सिंथिया ने अंतरराष्ट्रीय विकास में इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी के साथ काम शुरू किया। विश्व बैंक में यूएस कार्यकारी निदेशक के कार्यालय में काम किया, जहां सिंथिया ने अफ्रीका, कर्ज राहत, स्वास्थ्य, शिक्षा और संघर्ष आदि से जुड़े मुद्दों पर समन्वय का काम किया। इतना ही नहीं वह संयुक्त राष्ट्र एजेंसी में इंटरनेशनल डवलपमेंट के लिए कई पदों पर काम कर चुकी हैं, जिसमें एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिस, सेंटर फॉर डेमोक्रेसी एंड गवर्नेंस और ब्यूरो फॉर लेजिसलेटिव के पद शामिल हैं। इसके अलावा 1995 में मेककेफरी ने व्हाइट हाउस में भी काम किया।

सिंथिया का यूनिसेफ में करियर

साल 2001 में सिंथिया मेककेफरी एक वरिष्ठ कार्यक्रम सलाहकार के तौर पर यूनिसेफ से जुड़ीं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत आने वाली बच्चों की एजेंसी और अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की सरकारों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रयास किए। बाद में यूनिसेफ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तौर पर काम किया। इस दौरान विश्व भर में एजेंसी के काम के लिए समर्थन हासिल किया। यूनिसेफ चीन के प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करने के बाद उन्हें यूनिसेफ इंडिया के प्रतिनिधि पद की जिम्मेदारी मिली है। इस पद पर नियुक्ति के बाद सिंथिया मेककेफरी ने कहा था, ‘मैं यूनिसेफ की सशक्त भागीदारी की कोशिश करुंगी और इसके साथ ही पूरे भारत में प्रत्येक बच्चे के अधिकारों के विकास के लिए काम करूंगी।’

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news