Search
Close this search box.

जमीन मारा जमीर: 25 दिन की बच्ची व सात साल का बच्चा मिनटों में हुए अनाथ, भाई ने किया दूसरे भाई-भाभी का कत्ल

Share:

जिला कठुआ के मढीन तहसील के गांव लब्दु चक में भूमि विवाद ने एक हंसते खेलते परिवार को निगल लिया। जमीन की लड़ाई इस हद तक पहुंच गई की एक दुधमुंही बच्ची और सात साल का बच्चा कुछ ही मिनटों में अनाथ हो गए। आरोपी राजकुमार के सिर पर खून सवार था।

मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे जब उसका छोटा भाई खेतों में डालने के लिए खाद लाया तो आरोपी राजकुमार उसके घर पहुंचा। वहां, उसने छोटे भाई पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद भी राजकुमार की हैवानियत शांत नहीं हुई, और उसने भाई की पत्नी आरती को भी मार डाला। आरती ने करीब 25 दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था। बुधवार को दोनों का आंतिम संस्कार हुआ। सात वर्षीय बेटे रुद्र ने माता-पिता को मुखाग्नि दी। इस दृश्य को जिसने भी देखा, उसकी आंखे नम थी।

राजकुमार की मां कांता देवी उस समय नरेश के ही घर में थी। बड़े बेटे की हैवानियत को देखते हुए वह छोटे बेटे की मौत के बाद अपनी बहु की जान बचाने आई। वह राजकुमार के आगे गिड़गिड़ा रही थी, लेकिन राजकुमार ने उसकी एक न सुनी और आरती पर लगातार हमले करता रहा, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
इसी बीच राजकुमार ने अपनी मां को भी धक्का मार दिया, जिससे वह एक ओर जा गिरी और उसे भी चोट आई। वारदात को अंजाम देने के बाद राजकुमार घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस और एफएसएल की ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
मां रोकती रही, पर बेटे ने एक न सुनी

कांता देवी ने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में बहस होती थी। मंगलवार को वह घर में पोती को लेकर बैठी थीं। तभी बाहर से चिल्लाने की आवाज आने लगी। जब वह दौड़ते हुए बाहर आईं तो देखा कि नरेश कुमार पर राजकुमार ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया है। इसके बाद वह बहु की ओर बढ़ने लगा। कांता ने कहा कि उन्होंने बहु को बांहों में भर लिया, और राजकुमार से बार-बार फरियाद की कि उसे छोड़ दे। लेकिन, उसने एक न सुनी और धक्का देकर उसे दूर कर दिया। इसके बाद उसने बहु को भी मार डाला। नरेश का बेटा उस समय स्कूल गया था। मां ने बिलखते हुए कहा, ‘मेरा घर पूरी तरह से उजड़ गया है। पोता-पोती अनाथ हो गए हैं। पौता स्कूल से लौटेगा तो क्या कहुंगी, समझ नहीं आता अब आगे क्या होगा।’

एसएसपी आरसी कोतवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मौके से जुटाए गए सुबूतों और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। अपराध के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने प्राथमिक की संख्या 232/2022 धारा 302 आईपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news