Search
Close this search box.

टीआरएस विधायक ने सरकारी अधिकारी का कॉलर पकड़कर मारा धक्का, वीडियो हुआ वायरल

Share:

तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के विधायक कृष्ण मोहन रेड्डी ने एक सरकारी अफसर के साथ बदसलूकी करके विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में विधायक कृष्ण मोहन एक शख्स का कॉलर पकड़ते दिख रहे हैं। हालांकि पुलिस ने कहा है कि शिकायत दर्ज होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार को जोगुलम्बा गडवाल जिले के गडवाल में हुई। रेड्डी एक कार्यक्रम में देरी से बुलाए जाने पर नाराज थे। खबरों के मुताबिक विधायक के आगमन से पहले जिला परिषद के अध्यक्ष ने एक स्कूल का उद्घाटन कर दिया। साथ ही उद्घाटन को लेकर ही विधायक जिला परिषद अध्यक्ष सरिता से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे।

इसके बाद पीछे चल रहे सरकारी गुरुकुल विद्यालयों के क्षेत्रीय समन्वयक ने कुछ टिप्पणी कर दी, जिस पर विधायक एम रेड्डी भड़क गए। नाराज विधायक अचानक उनकी ओर बढ़े और उनका कॉलर पकड़कर उन्हें धक्का दे दिया।

मौजूद लोगों ने उन्हें कराया शांत 
वीडियो में, गडवाल विधायक कृष्णा एम रेड्डी को एक सरकारी अधिकारी का कॉलर पकड़ते हुए देखा जा सकता है और उनके आसपास काफी लोग भी हैं। वहीं नाराज विधायक को वहां मौजूद लोगों ने उन्हें शांत कराया।

भाजपा ने विधायक से माफी की मांग की

 

जोगुलम्बा गडवाल के एसपी रंजन रतन कुमार ने कहा कि हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हमने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखा है। अगर कोई शिकायत करता है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधायक से माफी की मांग की।

जनजातियों के हमले में वन अधिकारी की मौत
इस बीच तेलंगाना के भद्राद्री कोठगुडेम जिले के एक वन क्षेत्र में एक वन रेंज अधिकारी (एफआरओ) की मौत हो गई। FRO पर पोडु की खेती करने वाले जनजातियों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर कुल्हाड़ियों से हमला किया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,  एफआरओ सीएच श्रीनिवास राव पर चंद्रगोंडा मंडल में हमला किया गया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए एफआरओ को चंद्रगोंडा के एक अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उन्हें गंभीर हालत में खम्मम के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एफआरओ की मौत पर गहरा शोक और दुख व्यक्त किया। सीएम राव ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news