Search
Close this search box.

राजधानी में आज प्रदेशभर के किसान भरेंगे हुंकार, सरकार से विशेष सत्र बुलाने की मांग

Share:

राजधानी भोपाल में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के अनुषांगिक संगठन भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान जुटेंगे। इसमें प्रदेश के जिला और तहसील स्तर के किसान शामिल होंगे। किसान लंबे समय से पूरी नहीं हुई मांगों को पूरा करने की सरकार से मांग करेंगे। इसके लिए मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय ग्राउंड पर कार्यक्रम रखा गया है।

भारतीय किसान संघ की मांग है कि सरकार किसानों से संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए विधानसभा का सात दिवासीय विशेष सत्र बुलाए। फसल नुकसान की भरपाई के लिए भावांतर, मुआवाजा दें, डिफॉल्टर किसानों को ब्याज माफ कर खाद-बीज दिए जाए। मुख्यमंत्री कृषि पंप अनुदान योजना जल्द चालू हो। बिजली समस्या समाधान कैम्प लगाकर किसानों की समस्याएं दूर की जाए।

इसके अलावा प्रदेश के सभी गोपालक किसानों को 900 रुपए प्रति माह दिया जाए। योजनाओं के नाम पर किसानों के साथ होने वाली लूट बंद हो सके। राजस्व के प्रकरणों का पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर शीघ्र निराकरण किया जाए। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से किसानों की मांगों का निराकरण नहीं हुआ है। इसलिए अब किसान मैदान में उतरेगा।

एमवीएम ग्राउंड में किसानों के कार्यक्रम को देखते हुए सुबह से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। भारत टॉकीज से रोशनपुरा के बीच वाहन लिली टॉकीज पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा और बाणगंगा होते हुए आएंगे। डीबी मॉल से जेल मुख्यालय होकर कंट्रोल रूम की ओर जाने वाले वाहन मैदा मिल, सुभाष आरओबी, प्रभात चौराहा होकर पुराने भोपाल की तरफ जाएंगे।

टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली बसें अपेक्स बैंक, मेन रोड-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, सुभाष नगर आरओबी, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आ जा सकेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news