Search
Close this search box.

धूमधाम से मनेगा क्रांतिनायक धन सिंह का जन्मोत्सव सप्ताह

Share:

1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक धन सिंह कोतवाल का जन्मोत्सव सप्ताह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूरे देश में 26 नवंबर को रात्रि आठ बजे घर-घर एक दीप जलाया जाएगा।

क्रांति नायक अमर शहीद धन सिंह कोतवाली शोध संस्थान मेरठ के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि धन सिंह कोतवाली के जन्मोत्सव सप्ताह के दौरान पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गुर्जर सभा मेरठ और गुर्जर विकास समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। धन सिंह का जन्म 27 नवम्बर 1814 में मेरठ जनपद के पांचली खुर्द गांव में हुआ था। इस बार उनकी जयंती अखिल भारतीय स्तर पर मनाई जाएगी। 21 से 27 नवम्बर तक पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जम्मू-कश्मीर से लेकर महाराष्ट्र तक उनके जन्म की पूर्व संध्या 26 नवम्बर रात्रि आठ बजे प्रत्येक घर एक दीप जलाकर मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव सप्ताह के दौरान सरकार से पांच सूत्रीय मांग उठाई जाएगी। एनएचएआई निर्मित दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के परतापुर इंटरचेंज एनएच-58 पर बनने वाले चौक-चौराहे का नाम धन सिंह कोतवाल चौक रखकर वहां एक बड़ा क्रांति द्वार बनाया जाएगा। जिस पर 1857 के क्रांति नायकों के नाम लिखे जाए। शहीद स्मारक पर धन सिंह कोतवाली की आदमकद प्रतिमा लगाई जाए। पुलिस मुख्यालय लखनऊ में धन सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित हो। धन सिंह कोतवाल की वीरता और पराक्रम को विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए। धन सिंह की शहादत एवं क्रांति में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका योगदान के उपलक्ष्य में चार जुलाई शहादत दिवस, 27 नवंबर जन्म दिवस को प्रतिवर्ष सरकारी कैलेंडर में शामिल किया जाए।

तस्वीर सिंह चपराणा ने बताया कि 21 नवंबर को महिला शोध समूह के मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद मंडल में कार्यक्रम होंगे। 22 नवंबर को मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल के विभिन्न विद्यालयों में विविध कार्यक्रम होंगे। 23 नवंबर को वृक्षारोपण कार्यक्रम बीएनजी स्कूल एवं हीरो बाइक शोरूम के बराबर में किला रोड मेरठ में होगा। 24 नवंबर को क्रांति नायक धन सिंह कोतवाल इंटर कॉलेज से शहीद धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा स्थल तक पांचली खुर्द मेरठ तक रैलियां निकाली जाएगी। 25 नवंबर को जिला बार एसोसिएशन मेरठ द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम होगा। 26 नवंबर पुलिस लाइन सभागार में कार्यक्रम होगा। 27 नवंबर को प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी होगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news