Search
Close this search box.

बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा के दरबार में तमिल छात्रों ने लगाई हाजिरी

Share:

काशी तमिल संगमम’ में भाग लेने आये तमिलनाडु के छात्रों के दल ने दूसरे दिन रविवार शाम काशीपुराधिपति और मॉ अन्नपूर्णा के दरबार में हाजिरी लगाई। लगभग 300 तमिल भाषी छात्र जब काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचे तो मंदिर प्रशासन की ओर से डमरु वादन, पुष्प वर्षा और स्वस्ति वाचन के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। सभी छात्र छात्राओं ने बाबा का विधिवत जलाभिषेक किया । इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम की अलौकिक छवि को देखा।

श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने भव्य धाम के बारे में उन्हें जानकारी दी और परिसर में बने अलग-अलग भवनों की उपयोगिता के बारे में बताया। सभी छात्रों को गंगा घाट पर ले जाया गया। जहां बने भव्य प्रवेश द्वार और काशी के महत्व के बारे में जानकारी दी।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के ट्रस्टी वेंकट रमन घनपाठी ने सभी छात्र छात्राओं को तमिल भाषा में संबोधित करते हुए मंदिर के निर्माण और भव्य काशी विश्वनाथ धाम के बनाने में प्रधानमंत्री के अथक प्रयास के बारे में जानकारी दी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के पश्चात सभी मां अन्नपूर्णा दरबार में गए जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया। दर्शन के उपरांत सभी छात्र छात्राओं को श्री काशी विश्वनाथ धाम की भोगशाला में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का प्रसाद वितरित किया गया । स्वागत कार्यक्रम में मंदिर के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा, विशेष कार्य अधिकारी उमेश कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news