सहकार भारती उत्तर प्रदेश लखनऊ महानगर की इकाई द्वारा आयोजित राष्ट्र सहकारी सप्ताह के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यक्रम डीपीए सभागार, लखनऊ विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अथिति पीसीएफ अध्यक्ष वाल्मीकि त्रिपाठी ने कहा कि आज सहकारिता के क्षेत्र में 25 हजार से अधिक लोग जुड़ चुकें हैं और सहकारिता के क्षेत्र में सभी को सामाजिक दायित्व का बोध होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक साथ, एक विचार के साथ कार्य करना ही सहकारिता है।
सहकारी समितियों से जन-जन को जोड़ने व अधिक मात्रा में कार्यकर्ताओं तक पहुंचने के लिए सहकार भारती महानगर लखनऊ के पदाधिकारियों की उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक जन तक सहायता की जा सके, साथ ही कार्यकारिणी के विस्तार करने हेतु लक्ष्य को धरातल पर कैसे लाया जा सके इस विषय पर मंथन किया।
बैठक की अध्यक्षता पीयूष कुमार मिश्रा ने की और संचालन संजय सिंह चौहान ने किया। बैठक में विशाल कपूर, देवजीत पांडे, शिवम सिंह, शिवपाल सिंह, संजय श्रीवास्तव, अजय शर्मा, हिरेंद्र मिश्र, रवीतेश प्रताप सिंह, डॉक्टर अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।