यूपी बोर्ड 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन अपलोड शैक्षिक विवरणों में कोई त्रुटि हो तो सुधार तत्काल करा लिया जाये। सुधार के लिए परिषद् की वेबसाइट ‘यूपीएमएसपी डॉट ईडीयू डॉट इन’ पर लिंक क्रियाशील है।
उक्त निर्देश यूपी बोर्ड की अपर सचिव विभा मिश्रा ने समस्त प्रधानाचार्यों को देते हुए कहा कि अपलोड कराये गये परीक्षार्थियों के कतिपय त्रुटि पूर्ण शैक्षिक विवरणों के कारण परीक्षाओं के संचालन में कठिनाई होती है। इसलिए अभ्यर्थियों के चयनित विषयों, सेक्स कोड, दिव्यांगता के कोड, उनके नाम, माता-पिता के नाम की स्पेलिंग अथवा आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं फोटो आदि में त्रुटि हो तो सुधार करवा लें। सुधार की अंतिम तिथि 28 नवम्बर है। इसके बाद कोई अवसर नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात् भी किसी परीक्षार्थी के विवरणों में कोई त्रुटि रह जाती है तो उसके लिए सम्बंधित प्रधानाचार्य सीधे उत्तरदायी माने जायेंगे।