सीएमओ मंजीत सिंह व नोडल अधिकारी डा नरेश कुमार ने रविवार को चंदपा क्षेत्र में संचालित दो पैथलोजी का निरीक्षण किया। एक लैब पर एलोपैथी विधा से इलाज होता पाया गया। जबकि दूसरी लैब सीएमओ कार्यालय में पंजीकृत न होते हुए भी संचालित पाई गई। सीएमओ ने दोनों पैथलोजी संचालकों को नोटिस जारी करते हुए पंजीकरण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
सीएमओ मंजीत सिंह व नोडल अधिकारी नरेश कुमार ने थाना चंदपा क्षेत्र के श्री गणेश पैथोलॉजी लैब एवं शिव क्लीनिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिव क्लीनिक, चन्दपा पर एक मरीज भर्ती था और उससे आई.वी. ड्रिप लगी हुई थी। जानकारी करने पर मौजूद चिकित्सक द्वारा बताया गया कि वे हौम्योपैथिक विधा के चिकित्सक हैं तथा जिला हौम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के कार्यालय में पंजीकृत है। चिकित्सक द्वारा एलोपैथी विधा से उपचार किए जाने पर सीएमओ ने नोटिस जारी किया और कार्यालय में पंजीकरण से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए दो दिन का समय दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में पंजीकृत नहीं होने के बावजूद श्री गणेश पैथोलॉजी लैब, चन्दपा निरीक्षण के समय संचालित पाई गई। लैब का संचालक निरीक्षण टीम को देखकर फरार हो गया। संचालक के नाम से एक नोटिस चस्पा किया और कार्यालय में पंजीकरण से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत किए जाने हेतु दो दिन का समय दिया गया।
इसके अतिरिक्त क्लीनिकल इस्टेबलिशमेण्ट (रजिस्ट्रेशन एवं रेगुलेशन) एक्ट, 2010 के अन्तर्गत 50 या 50 बैड से अधिक हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्राप्त हुए आवेदन के क्रम में सीएमओ और एसीएमओ डा0 नरेश कुमार ने श्रीराम हॉस्पिटल, सहपऊ एवं प्रेम रघु हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर, हाथरस का निरीक्षण किया। सीएमओ ने निरीक्षण के समय पाई गई कमियों को दूर करने हेतु हॉस्पिटल के संचालक को निर्देश दिए।