Search
Close this search box.

रीवाः राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Share:

स्कूल शिक्षा विभाग के संयोजकत्व में 66वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत जिले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को मप्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र भी उपस्थित रहे। देवतालाब स्टेडियम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने मशाल प्रज्जवलित कर एवं खेल ध्वज का अरोहण करते हुए विधिवत प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर प्रदेश के 10 संभागों से आये खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश गौतम ने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। जरूरत इस बात की है कि बच्चों को उनके रूचि के अनुरूप खेल खेलने दें। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि कबड्डी का खेल हमारे देश का प्राचीनतम खेल है और कबड्डी की महारत को सभी ने स्वीकारा है। इस खेल को पुर्नजीवित करने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देवतालाब एवं नईगढ़ी के आसपास के लोग इस खेल आयोजन का पूरा आनंद उठाएंगे और खिलाड़ियों से सीख लेकर इस अंचल की ग्रामीण प्रतिभाएं भी आगे आएंगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब एवं नईगढ़ी के जनमानस द्वारा खिलाड़ियों को अपनी तरफ से व्यवस्थाएं व सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है ताकि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो और वह देवतालाब के ब्रांड एम्बेसडर बनकर जाएं और देवतालाब की सुखद अनुभूति व यादें उनके मानस पटल पर अंकित रहें। गौतम ने व्यवस्थित आयोजन के लिये प्रशासन एवं खेल विभाग की सराहना की।

इससे पहले कार्यक्रम में अतिथियों सहित प्रदेश के विभिन्न संभागों से आये खिलाड़ियों व आफिसियल्स का स्वागत किया गया। सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी। विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल तिवारी एवं विवेक नामदेव ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा एसके त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम एपी द्विवेदी, भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, राम सिंह, विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम, प्राचार्य देवतालाब महाविद्यालय डॉ. एचएन गौतम, जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र शुक्ला, सरपंच देवतालाब सरिता सिंह, शिवपूजन शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, अखिलेश सिंह, नरेन्द्र मिश्रा, पुष्पेन्द्र गौतम, मन्नू गुप्ता, संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी, डीपीसी संजय सक्सेना, योजना अधिकारी सुदामा गुप्ता, तहसीलदार मार्को सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी जन उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागों के एक हजार से अधिक बालक एवं बालिकाएं भाग ले रहें हैं। प्रतियोगिता में देवतालाब एवं नईगढ़ी में कबड्डी के मैच आयोजित किये जा रहे हैं। सेमीफाइनल मैच 22 नवम्बर को नईगढ़ी में होंगे जबकि 23 नवम्बर को समापन एवं फाइनल मैच देवतालाब स्टेडियम में संपन्न होंगे। देवतालाब के आतिथ्य को बाहर से आये खिलाड़ियों व आफिसियल्स ने सराहा:- विधानसभा अध्यक्ष के मार्गदर्शन में देवतालाब के जनसमुदाय द्वारा की गयी व्यवस्थाओं व सुविधाओं की प्रदेश के संभागों से आये खिलाड़ियों एवं आफिसियल्स ने मुक्तकण्ठ से सराहना की।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news