Search
Close this search box.

बॉलीवुड को रुला गईं अभिनेत्री तब्बस्सुम

Share:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तब्बसुम का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना शनिवार शाम सामने आई। तब्बस्सुम ने अपने बेटे से इच्छा जाहिर की थी कि अंतिम संस्कार के बाद ही यह खबर लोगों को दी जाए। इसलिए यह जानकारी शनिवार को दी गई। तब्बसुम के निधन से बॉलीवुड गहरे सदमे में हैं।

अनुपम खेर ने ट्वीट किया- ‘तब्बसुम जी एक बहुत ही खुश मिजाज और एक बेहतरीन अदाकारा होने साथ साथ टेलीविजन की एक बहुत ही बड़ी हस्ती थीं। उनके दूरदर्शन के मशहूर प्रोग्राम “फूल खिले हैं गुलशन गुलशन” में मुझे भाग लेने का मौका मिला था।उनकी बेबाक हंसी मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। उनके जाने का बेहद दुख है।’

अभिनेता नावेद जाफरी ने ट्वीट किया -‘उनकी स्माइल लाखों चेहरों पर हंसी ला देती थी। वह सकारात्मक ऊर्जा से भरी हुई थीं। वह एक बहुत अच्छी वक्ता, लेखक और कवि थीं। वह हमारे परिवार की तरह ही थी। मैं उन्हें हमेशा मिस करूंगा। अलविदा तबस्सुम गोविल आंटी।’

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया-‘ आप बहुत ही स्माइलिंग पर्सनालिटी थी। मैंने आपको कभी दुखी नहीं देखा। तबस्सुम जी हम आपको बहुत मिस करेंगे। यह फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को हुआ बहुत बड़ा नुकसान है। मेरी ओर से आपको श्रद्धांजलि। ओम शांति।’ मधुर भंडारकर ने लिखा- ‘सदाबहार अभिनेत्री और एंकर तबस्सुम जी के निधन की बात सुनकर दुख हुआ। बचपन में मैं उनका शो टीवी पर देखता था। मेरी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि। ओम शांति।’

तबस्सुम ने 1947 में बेबी तबस्सुम के नाम से हिंदी फिल्म ‘नरगिस’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। 70 के दशक में उन्होंने कामयाब टेलीविजन होस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई। दूरदर्शन पर 21 साल तक चले टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ में उन्होंने कई बड़ी हस्तियों के इंटरव्यू किए। इस शो की शुरुआत साल 1972 में हुई थी। वह कई सालों से अपने यू-ट्यूब चैनल पर नजर आ रही थीं। तब्बसुम, अभिनेता अरुण गोविल की भाभी थीं ।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news