भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान के एयर आफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल श्रीकुमार प्रभाकरण ने गुरुवार को जम्मू के सतवारी में नए एयरफोर्स स्कूल भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू में सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए वायुसेना की तैयारियों का जायजा भी लिया।
सैन्य सूत्रों के अनुसार एयर मार्शल श्रीकुमार ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर वायुसेना के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने सतर्कता के साथ हवाई सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मुहिम को जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से जम्मू में वायुसेना के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के साथ आधुनिकीकरण की दिशा में हो रही कार्रवाई पर भी चर्चा की।
इसी दौरान एयर मार्शल ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में एयरफोर्स स्कूल के नए भवन का किया उद्घाटन किया और शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी ली। उनके साथ एयरफोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्षेत्रीय प्रधान रेखा प्रभाकरण भी मौजूद रही। इस मौके पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए एयर मार्शल श्रीकुमार ने कहा कि बेहतर तकनीकी शिक्षा समय की मांग है। ऐसे में एयरफोर्स स्कूल को सर्वक्षेष्ठ शिक्षा का केंद्र बनाया जाए।
इस मौके पर स्कूल में बेस्ट ऑल राउंडर के लिए फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल रोलिंग ट्राफी शुरू की गई। इस मौके पर फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल के परिजन भी मौजूद थे। उपजिला आरएसपुरा के गांव जिंदड़ मेलू के निवासी अद्वितीय बल इस वर्ष जुलाई में राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान हादसे में शहीद हुए थे।