केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल, गुरुवार को सिलीगुड़ी पहुंच रहे हैं। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। नितिन गडकरी सिलीगुड़ी में बालासन से सेवक तक एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इधर, केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी के आगमन से पहले दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने दागापुर मैदान का मुआयना किया।
इस दौरान सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि सिलीगुड़ी सपनों का शहर बनने को तैयार है। पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वारा अब जाम से मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि कल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सिलीगुड़ी दागापुर मैदान से 13 किमी फोर-लेन एलिवेटेड रोड का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सड़क परियोजना के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। उन्होंने कहा कि कल पहाड़ के साथ-साथ सिलीगुड़ी के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा।