-सीआरपीएफ करेगी ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा
-पंजाब सरकार ने हाल ही में उनकी सुरक्षा में की है कटौती
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड श्रेणी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को जेड कवर सुरक्षा देने का फैसला किया। इससे पहले पंजाब सरकार ने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा कम कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि पंजाब की नवनिर्वाचित सरकार ने नए सिरे से खतरे का आकलन कर कई बड़ी हस्तियों की सुरक्षा में कटौती की है या फिर उसे वापस लिया है । इसी क्रम में पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा भी वापस ली गई थी। उनकी सुरक्षा वापस लेने के बाद अगले दिन 29 मई को मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।