बंगाईगांव जिला के मानिकपुर थाना परिसर में अवैध रूप से म्यांमार से लायी गयी सुपारी को आग लगाकर नष्ट किया।
पुलिस ने पिछले दिनों 6864 किग्रा अवैध रूप से म्यांमार से लायी गयी सुपारी को जब्त किया था। जिसकी कीमत 25 लाख रुपये आंकी गयी। इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। जिसे शुक्रवार सुबह थाना परिसर में ही आग लगाकर नष्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि इंसानों को नुकसान पहुंचाने वाली सुपारी को नष्ट किया गया।
पड़ोसी देश म्यांमार से अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए तस्करी कर सुपारी को मिजोरम लाया जाता है, जहां से उसे असम होते हुए देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाता है। म्यांमार की सुपारी को सड़क मार्ग और ट्रेन के जरिए तस्करी की जाती है। पिछले एक वर्ष में बराक घाटी के करीमगंज, हैलाकांदी, सिलचर, होजाई, कामरूप (मेट्रो), बंगाईगांव, कोकराझार आदि जिलों में करोड़ों रुपये की अवैध सुपारी को जब्त किया गया है।