)अली जायर मियां की शिकायत पर समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने कहा कि इस्लाम गंज बाजार पिहानी मामले को सिविल कोर्ट में लेकर जाएं। राजस्व कर्मचारियों को मौके पर जाने से मना किया।
, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पिहानी थाने पहुंचकर समाधान दिवस में जनशिकायतों को सुना। अधिकारियों ने त्वरित निस्तारण के दिशा- निर्देश दिए। शनिवार को थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थाने पहुंचकर जन शिकायतों की सुनवाई की। समाधान दिवस में करीमनगर की माला को जिलाधिकारी ने लेखपाल अमित को निर्देशित करते हुए तुरंत आधे मकान पर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। खटेली ग्राम पंचायत के मोहम्मद उमर की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि चकरोड पर ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है तो एफ आई आर दर्ज कराएं।
रजवापुर के शिव मोहन ने भी चकरोड संबंधित शिकायत की जिसे जिलाधिकारी ने तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए।समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक बेनी माधव त्रिपाठी, अतिरिक्त कोतवाल एमपी सिंह ,कस्बा इंचार्ज, उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम ,उप निरीक्षक अनिल सिंह, राजेश कुमार एवं अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं की समस्या को सुनकर संबंधित विभाग को उसके समाधान के निर्देश दिए। अधिकारियों ने पूर्व में आई कुछ भूमि विवाद की शिकायतें जिनका निस्तारण नहीं हो पाया है। उनके समाधान के लिए कहा गया। अधिकारियों ने कहा कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का जल्द निपटारा करा दिया जाए।