पंचायती चुनावों में एक उम्मीदवार द्वारा अपने नामांकन के साथ लगाई गई गृहकर की रसीद जांच में फर्जी पाई गई है। इस मामले में भूना पुलिस ने रिर्टनिंग अधिकारी की शिकायत पर आरोपी उम्मीदवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पंचायत समिति भूना के रिटर्निंग अधिकारी एवं नगराधीश फतेहाबाद ने भूना पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि पंचायती राज आम चुनावों को लेकर नामांकन भरे जा रहे थे, जिसमें गांव जाण्डली खुर्द निवासी महेन्द्र ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 10 नवम्बर को अपना नामांकन भरा। नामांकन में उसके द्वारा गृहकर की जो रसीद लगाई गई थी, वह जांच में फर्जी पाई गई।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि महेन्द्र ने फर्जी रसीद बनाकर ग्राम पंचायत को नुकसान पहुंचाने का काम किया है वहीं हेरा-फेरी करने की कोशिश की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महेन्द्र के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।