कई सालों से बंद पड़ा फरीदाबाद का विख्यात एसआरएस मॉल फिर से गुलजार होगा। इस मॉल को फिर से शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। करीब दो माह बाद इसे फिर से शुरू किया जाएगा। फिलहाल मॉल में सिनेमा शुरू किया जा रहा है।
गौरतलब है कि दो माह ही इस मॉल को नगर निगम ने सील भी कर दिया था। मॉल के पहले मालिक अनिल जिंदल ने बैंक सहित लोगों से 30 हजार करोड़ रुपये का फ्राड किया था, जिसमें 23 हजार करोड़ निवेशकों के थे तो करीब 7 हजार करोड़ विभिन्न बैंकों के थे। फिलहाल वह इन फ्राडों के मामले में नीमका जेल में सजा काट रहा है। अब इस मॉल को भिवाड़ी की निजी कंपनी लीजेंड को लीज पर दिया गया है, जो यहां सर्वप्रथम सिनेमा शुरू करेगी, उसके बाद मॉल में पहले की तरह शोरूम व अन्य दुकानें शुरू करेगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए मॉल के डायरेक्टर राजू ने बताया कि पहले सिनेमा के ड्यूज को क्लीयर किया गया है, उसके बाद अन्य बकाया भी भरे जाएंगे, ताकि पहले की तरह शहर के लोग यहां अपने परिवार के साथ इंज्वाय कर सके। उन्होंने कहा कि मॉल का नाम एसआरएस ही रहेगा और सिनेमा का नाम भी वही रहेगा। मॉल को शुरू करने के लिए साफ सफाई और रेनोवेट का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है।