राज्य सरकार ने नये उत्तर प्रदेश जेल मैनुअल-2022 को लागू कर दिया है। इसमें जेल अवकाश के साथ-साथ रविवार के दिन बंदियों से उनके परिजनों की मुलाकात नहीं होगी। यह जानकारी जिला कारागार अधीक्षक ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि रविवार के स्थान पर शनिवार को बन्दियों के परिजन मुलाकात कर सकेंगे।
जेल में निरुद्ध बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात को लेकर प्रदेश शासन गंभीर है। बंदी अपने परिजनों से केवल छुट्टी के दिन नहीं मिल पाएंगे। 128 साल पुराने कानून में राज्य सरकार ने बदलाव करते हुए नए जेल मैनुअल में खास इंतजाम किए हैं। नए मैनुअल में कैदियों को जेल में शाम के समय की चाय के साथ बिस्किट और त्योहारों पर खीर भी दी जाएगी। इसके अलावा जेल की कैंटीन में बंदियों को समोसा एवं कोल्ड ड्रिंक भी उपलब्ध कराई जाएगी।