Search
Close this search box.

भाजपा के घोषणा पत्र पर आतिशी ने सवाल उठाया

Share:

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में आज प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा ने आज एमसीडी के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है। भाजपा के निगम चुनाव के मैनिफेस्टो का बड़ा इंतजार कर रहे थे कि 15 साल से भाजपा की सरकार है। ऐसे में वह बताएंगे कि उन्होंने एमसीडी में क्या क्या काम किये।

उनकी दिल्ली की सफाई की मुख्य जिम्मेदारी है, उसके लिए क्या किया ? दिल्ली को तीन कूड़े के पहाड़ उन्होंने दिये हैं, उनका निपटारा करने के लिए क्या किया? लेकिन भाजपा ने इनमें से कोई भी बात नहीं रखी?।

आतिशी ने कहा कि भाजपा ने अपना रिपोर्ट कार्ड इसलिए नहीं रखा क्योंकि उनकी मुख्य जिम्मेदारी दिल्ली को साफ करने की थी। पिछली बार अपने संकल्प पत्र में वादा करके कहा था कि हम दिल्ली को साफ करेंगे। दिल्ली के सभी लोग जानते हैं कि दिल्ली में साफ सफाई का क्या हाल है। हर दिल्ली वाला जानता है कि तीन कूड़े के पहाड़ भाजपा ने दिल्ली वालों को दिए हैं। उससे आसपास के पांच किलोमीटर तक लोगों का जीना असंभव हो गया है। भाजपा ने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत नहीं किया तो हमने सोचा कि हम उनका रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर देते हैं।

आतिशी ने कहा कि भाजपा ने वादा किया कि हम लैंडफिल साइट को कम करेंगे। लैंडफिल साइट को हटाएंगे। लैंडफिल साइट के कूड़े और मलबे के माध्यम से हाइवे बनाएंगे। आज कुतुब मीनार से ऊंचे दिल्ली के कूडे के पहाड़ हो गए हैं। एक साल पहले भलस्वा के कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा टूट के गिर जाने से कई लोगों की मौत हो गई। दो दिन पहले गाजीपुर में जनता को बेवकूफ बनाने के लिए कूड़े की लेवलिंग करके उसको छुपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रयास किया।

भाजपा तो पांच साल पहले लिखकर चली गई कि हम इन कूड़े के पहाड़ों को हटाएंगे। लेकिन आज सब दिल्ली वाले देख रहे हैं कि आपने तीन कूड़े के पहाड़ तो हटाए नहीं लेकिन 16 नए कूड़े के पहाड़ बनाने का आपने पूरा प्लान बना लिया। आतिशी ने कहा कि भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करती तो मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता बस एक सवाल पूछ रही कि ये संकल्प पत्र जो आपने 2017 में जारी किया था, जब उस संकल्प पत्र का एक भी वादा पूरा हुआ तो आज हम आपकी एक बात पर भी कैसे विश्वास कर सकते हैं।

दिल्ली की जनता ने अपना मन बना लिया है कि इस बार चार दिसंबर को चुनाव में वो भाजपा को नगर निगम से बाहर कर सीएम अरविंद केजरीवाल को एमसीडी में भी लाना चाहते हैं। जिस तरह से बिजली, पानी स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी है। उस हिसाब से एमसीडी में भी अगर कोई एक व्यक्ति सुधार और साफ कर सकता है तो वो सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news