पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 01676 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन गुरुवार और 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस शुक्रवार को आंशिक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में बदले रूट से चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 01676 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन सोनपुर जंक्शन तक ही चलाई जाएगी। यह ट्रेन सोनपुर जंक्शन से हाजीपुर और मुजफ्फरपुर जंक्शन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। मुजफ्फरपुर जंक्शन से 11 नवम्बर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से चलाई जाएगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन से चकिया और बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से 11 नवम्बर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 01675 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन सोनपुर जंक्शन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन से हाजीपुर और सोनपुर स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। आनंद विहार टर्मिनस से 11 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 14016 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-गोरखपुर-पनियहवा के रास्ते चलाई जाएगी। बरौनी से 10 से 12 नवम्बर तक प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामदयालु नगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। कोलकाता से 11 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामदयालु नगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
इसी तरह से गोरखपुर से 10 से 12 नवम्बर तक प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा-बरौनी के रास्ते चलाई जाएगी। रक्सौल से 12 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। पाटलिपुत्र से 11 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल परिवर्तित मार्ग पाटलीपुत्र-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। सीतामढ़ी से 10 से 12 नवम्बर तक प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।