Search
Close this search box.

सिक्किमः पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू, 12 नवंबर को मतगणना

Share:

सिक्किम के सभी छह जिलों में आज सुबह आठ बजे से पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। लोग निर्धारित समय से पहले ही मतदान केंद्रों पर आने लगे। शाम 5 बजे मतदान समाप्त होगा। मतगणना 12 नवंबर को होगी।

राज्य के छह जिलों गंगटोक, पाकिम, गेजिंग, सोरेंग, नामची और मंगन में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। छह जिलों में कुल 1147 ग्राम पंचायत वार्ड हैं, जिनमें से कुल 448 वार्डों के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। चार वार्डों में दोबारा चुनाव होंगे।

इसी तरह कुल 122 जिला पंचायतों में 19 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए जबकि एक में फिर से चुनाव होंगे। वार्ड पंचायतों में कुल 1,675 और जिला पंचायतों में कुल 408 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। आज कुल 3 लाख 60 हजार 342 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

राज्य में सबसे अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र लोवर ताथांगचेन वार्ड है, जहां 1071 मतदाता हैं। इसी तरह सबसे कम मतदाताओं वाला मतदान केंद्र नेगो वार्ड है, जिसमें केवल 193 मतदाता हैं।

उल्लेखनीय है कि इस बार पंचायत चुनाव भी निर्दलीय रूप में हो रहे हैं। इससे पहले नगर निकाय के चुनाव भी निर्दलीय रूप में हुए थे। चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने अपने घोषणापत्र में नगर निकाय और पंचायत चुनाव निर्दलीय कराने की घोषणा की थी, जिसे सरकार में आने के बाद लागू कर दिया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news