Search
Close this search box.

12 बाघों की दहाड़ से गूंज रहा नौरादेही, शावक मां के साथ सीख रहे शिकार की बारीकियां

Share:

 

 

 

प्रदेश के सबसे बड़े और तीन जिलों में फैले नौरादेही अभ्यारण्य के छह शावक एक साल के हो गए हैं और अपनी माताओं के साथ शिकार की बारीकियां सीख रहे हैं। इन शावकों में चार शावक एक साल की आयु पूर्ण कर चुके हैं जबकि दो शावकों के एक साल का होने में कुछ दिन शेष हैं। सभी शावक पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं और अपनी माताओं के साथ ही घूमते हैं। इस समय नौरादेही अभयारण्य 12 बाघों की दहाड़ से गुलजार हो रहा है और बुंदेलखंड का दूसरा टाइगर रिजर्व भी बनने के लिए तैयार है।

बाघिन राधा सात शावकों को दे चुकी हैं जन्म
नौरादेही अभयारण्य को बसे काफी समय हो गया है। इसलिए यहां बड़ी संख्या में जंगली जीव, जंतु हैं, लेकिन इसे पहचान 2018 में मिली जब टाइगर प्रोजेक्ट के तहत यहां एक बाघ और बाघिन को लाया गया और यहां का माहौल उन्हें इतना भाया कि एक साल बाद ही बाघिन राधा ने तीन शावकों को जन्म दिया, जिनमें दो मादा और एक नर हैं और बाघों की संख्या पांच हो गई यह तीनों शावक तीन साल के हो चुके हैं और बड़े से बड़ा शिकार करने में निपुण हो चुके हैं। इसके बाद इनकी मां राधा ने चार शावकों को जन्म दिया और कुछ ही दिन बाद राधा की बेटी बाघिन मादा एन 11 ने दो शावकों को जन्म दे दिया, जिससे बाघिन राधा नानी भी बन गई और एक साथ यहां छह शावक उछल कूद करने लगे।

 

मां के साथ शिकार करना सीख रहे शावक
नौरादेही अभयारण्य में वर्तमान में 12 बाघ हैं। इनमें एक बाघ नौरादेही को उपहार में मिला है। दरअसल एक बाघ यहां पन्ना टाईगर रिजर्व से आ गया और पिछले दो साल से नौरादेही में घूम रहा है और राधा और किसन के परिवार में भी वह शामिल हो गया। जबकि इनके परिवार के 11 सदस्य हैं। सभी छह शावक अपनी माताओं के साथ जंगल में छोटे-छोटे शिकार करने लगे हैं और अपने भोजन की खुद ही व्यवस्था कर रहे हैं।

दूसरी मादा के गर्भवती होने पर संशय
नौरादेही अभयारण्य की राधा ने ही इस परिवार को इतना बड़ा किया है। इसकी पहली बेटी  एन 12 जो पूर्ण रूप से वयस्क हो चुकी है और उसकी एक बहन ने दो शावकों को भी जन्म दे दिया है। जिसके बाद यह जानकारी सामने आने लगी थी कि एन 12 भी गर्भवती है, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की थी और अब उसके गर्भवती होने के बारे में कोई चर्चा भी नहीं कर रहा। इसलिए यह भी माना जा सकता है कि यदि बाघिन गर्भवती होगी तो हो सकता है कि अभी अधिकारी उसके बारे में कोई पुष्टि नहीं करें।  बाघों के परिवार में केवल किशन और राधा को ही कॉलर आईडी पहनाई गई है। बाकी अन्य जो वयस्क बाघ और शावक हैं उनकी लोकेशन पगमार्क से ही ली जाती है।

नौरदेही उपवनमंडल अधिकारी सेवाराम मलिक के अनुसार वर्तमान में छह शावक पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और अक्सर अपनी मां के साथ छोटे चीतल का शिकार करते दिखाई देते हैं। ये एक वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं। सभी शावक नौरादेही अभ्यारण्य की सीमाओं में अपना बसेरा बनाये हुए हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news