दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है। हवा की गुणवत्ता अभी भी बहुत खराब क्षेणी में बनी हुई है। बुधवार को भी दिल्ली के आसमान में धुंध की छाई हुई है। दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी 339 पर दर्ज की गई है। दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा की बात करें तो यहां की भी हवा जहरीली बनी हुई है। नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी 371 में दर्ज की गई है। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी 338 में दर्ज की गई है।