Search
Close this search box.

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इंडोनेशिया जाएंगे पीएम मोदी, यहीं G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा भारत

Share:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले हफ्ते शुरू हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के दौरे पर जाएंगे। भारत एक दिसंबर को मौजूदा अध्यक्ष इंडोनेशिया से शक्तिशाली समूह जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। वहीं पीएम मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत के जी-20 अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया।

जी20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

भारत जी20 की अध्यक्षता करेगा
वेबसाइट लॉन्चिंग के मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एक दिसंबर से भारत G20 की अध्यक्षता करेगा। भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है इसलिए आज इस समिट की वेबसाइट, थीम और लोगो को लांच किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आगे कहा कि जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, विश्व व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है।

लोगो और थीम के जरिए दुनिया को दिया संदेश
पीएम ने कहा कि इस लोगो और थीम के जरिए हमने दुनिया को एक संदेश दिया है। युद्ध के लिए बुद्ध ने जो संदेश दिया था और  हिंसा के प्रतिरोध में महात्मा गांधी के जो समाधान हैं, G20 के जरिए भारत उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊर्जा दे रहा है।

जी20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को इंडोनेशिया में होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के वर्ष के दौरान जी -20 की अध्यक्षता प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है।   उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते मैं इंडोनेशिया जाऊंगा। औपचारिक तौर पर इस बात की घोषणा होगी कि भारत को जी20 का अध्यक्ष बनाया जाएगा। जी20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को इंडोनेशिया में होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news